झांसी। 25 नवंबर को झाँसी स्टेशन गूड्स यार्ड में स्टैण्डर्ड II इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का संस्थापन कार्य पूर्ण किया गया I इसका शुभारम्भ आज मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा किया गया I इस इंटरलॉकिंग कार्य के पूर्ण होने से झाँसी मंडल का संपूर्ण “ए” मार्ग (धौलपुर-बीना खंड) इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिग्नलिंग गियर्स से पूरी तरह मुक्त हो गया है I
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष, मुख्यालय से पधारे मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर (कार्य) एस आर मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया I इस इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की प्रमुख विशेषताओं में 04 विद्युत यांत्रिक केबिन (जीसी-1, जीसी-2, जीसी-3 और एफ-केबिन) को सुरक्षा वृद्धि सुविधा के साथ सरल और तेज संचालन के लिए डबल वीडीयू के साथ केंद्रीकृत ईआई (झाँसी ईआई-II) से बदल दिया गया है। गुड्स यार्ड की 04 लाइनों के मौजूदा सीएसआर में सुधार। अप डिप लाइन नंबर 2 और 3 को आर एंड डी लाइन नंबर 3 और 4 के रूप में फिर से डिजाइन किया गया है, दोनों दिशाओं में रिसेप्शन और डिस्पैच के सिग्नलिंग मूवमेंट के साथ। केबिन से रॉड रन के माध्यम से लीवर संचालित 45 प्वाइंट, 11 ईडी प्वाइंट और 5 हैंड प्वाइंट को मोटर चालित प्वाइंट मशीनों से बदल दिया गया है ताकि ट्रेन की आवाजाही की सुरक्षा को बढ़ाया जा सके। आर एंड डी लाइन नंबर पर अप और डाउन को एक साथ आवाजाही की अनुमति देकर गुड्स यार्ड के फ्लेक्सिबिलिटी को बढ़ाया गया है। 1, 2, 3 और 4. 7. सेंट्रल केबिन के साथ-साथ डिस्ट्रिब्यूटेड केबिन में एमएसडीएसी के माध्यम से पूरे यार्ड की निगरानी करना। मॉनिटरिंग और बेहतर योजना के उद्देश्य के लिए वितरित केबिन में उपलब्ध कराई गई विजुअल डिस्प्ले यूनिट। आरओबी और अंडर ब्रिज के प्रावधान के बाद जेएचएस ईआई-I के एलसी गेट नंबर 366 को बंद करना।
झाँसी आरआरआई-ओरछा खंड में ब्लॉक पैनल (यूएफएसबीआई) द्वारा डेडो टोकन रहित ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट का प्रतिस्थापन। ओएफसी के प्रावधान के माध्यम से सिग्नलिंग कार्यों की दूरस्थ निगरानी और नियंत्रण। डेटा लॉगर और केंद्रीकृत ऑनलाइन निगरानी के प्रावधान के साथ इनबिल्ट इवेंट लॉगिंग और डायग्नोस्टिक्स सिस्टम उपलब्ध है I इस अवसर पर मुख्यालय से पधारे मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर (कार्य) एस आर मीना के साथ –साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) एस पी मिश्र, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर अनित गोयल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर नेहा चौधरी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर विष्णु गुप्ता, मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर जी आर राजपूत आदि उपस्थित रहे I












