झांसी मण्डल रेल चिकित्सालय में आक्सीजन प्लान्ट प्रोजेक्ट का उदघाटन
झांसी। सांसद अनुराग शर्मा द्वारा मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष की उपस्थिति में मंडल रेलवे चिकित्सालय में नव संस्थापित “ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट” का उदघाटन किया I इस परियोजना का क्रियान्वयन जुलाई माह में कोविड महामारी की दूसरी लहर में मरीजों को हुई ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए किया गया था I
गौरतलब है कि करोना की दूसरी लहर के दौरान हुई मरीजों को ऑक्सीजन की कमी को रेलवे द्वारा गंभीरता से लेते हुये ऑक्सीजन प्लान्ट की स्थापना हेतु सतत् प्रयास किये, जिसके फलस्वरूप चिकित्सालय में 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता रखने वाले आक्सीजन प्लांट का संस्थापन किया गया है । वर्तमान में अस्पताल में 55 बैड को ऑक्सीजन प्लान्ट के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराये जाने का प्रस्ताव है, जिसमें कोविड और नॉन-कोविड वार्ड शामिल है। जिसका भविष्य में आवश्यकतानुसार विस्तार किया जायेगा। इस प्लान्ट की स्थापना होने से रेलवे चिकित्सालय में रेलवे के अतिरिक्त गैर रेलवे मरीजों को इलाज में ऑक्सीजन आपूर्ति की सुविधा का लाभ मिलेगा । ऑक्सीजन प्लान्ट के लिए सभी आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण व् असेंबली रेलवे द्वारा कराया गया है । मंडल चिकित्सालय, झाँसी में 205 बैड की क्षमता है I
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अमित सेंगर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविन्द्र प्रसाद, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश चंद्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेंद्र सिंह यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आभा जैन, डॉ सुधीर कुमार, डॉ सिद्धार्थ सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्साकर्मी मौजूद रहे I