हेतमपुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में हुई घटना, कोई जनहानि नहीं
झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत रेलवे स्टेशन हेतमपुर में गाड़ी संख्या 20848 उधमपुर दुर्ग के दो कोचों में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। इस घटनाक्रम में दो कोच पूरी तरह से प्रभावित होने की सूचना है।
बताया गया है कि दिल्ली से छत्तीसगढ़ दुर्ग जा रही 20848 उधमपुर दुर्ग जब अपराह्न हेतमपुर स्टेशन पर खड़ी थी तभी अचानक लगभग 15.15 बजे कोच संख्या A1व A2 के टायलेट एरिया से धुआं के साथ आग की लपटे न निकलने लगी। यह देख कर यात्रियों में दहशत फैल गई। यात्री दोनों कोचों व उनसे लगे कोचों से अपना-अपना समान आदि उठा कर सुरक्षित स्थल पर पहुंच गये। कोचों की खिड़कियों से आग की लपटे निकल रहीं थीं। कोच में उपलब्ध स्टाफ द्वारा अग्निशामक यन्त्र द्वारा बुझाने का भरसक प्रयास किया गया I आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए गाडी को हेतमपुर स्टेशन रोक दिया गया I कोच के दूसरे छोर से यात्रियों को सावधानीपूर्वक बाहर निकाल लिया गया I इस घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ
सूचना मिलने पर मौके पर सभी संबंधित विभाग व रेलवे सुरक्षा बल मुरैना स्टाफ पहुंच गया। दोनों कोचों को काट कर अलग कर दिया गया जिससे अन्य कोच आग की चपेट में नहीं आ सके। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दोनों कोच की आग को बुझाया, किंतु तब तक अंदर से कोच जल चुके थे। यह अच्छा रहा कि समय रहते ट्रेन को खड़ा करवा दिया गया था। यदि ट्रेन चलती रहती तो भड़कने से हादसा भीषण हो सकता था। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है।
कई ट्रेनें हुईं लेट
बताया गया है कि उक्त जले समेत पीछे लगे एचए वन कोच व पावर जेनरेटर कार कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया। उक्त कोचों के यात्रियों को दूसरे डिब्बों में समायोजित किया गया। ट्रेन गंतव्य के लिए शाम 5.54 बजे रवाना कर दी गई। वहीं, घटना के कारण उधमपुर दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पीछे दौड़ रहीं सचखंड एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ा रखा गया। यातायात सामान्य होने पर यह ट्रेनें आगे बढ़ सकीं। इन ट्रेनों में सवार यात्री बेहद परेशान रहे।










