– छात्राओं ने किया वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के शौर्य का मंचन
झांसी। अमृत महोत्सव आयोजन महानगर समिति के तत्वावधान में महानगर के नगरा हाट का मैदान में भारत माता पूजन यात्रा रथ की आरती की गई। इस अवसर पर एक ओर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया गया तो दूसरी ओर कवियों ने आजादी के अमर सपूतों को याद करते हुए इतिहास में छूट गए पन्नों की याद दिलाई।
भारत माता पूजन रथ यात्रा शनिवार को गांधी मंच हाट का मैदान नगरा पहुंची। वहां भारी संख्या में देशभक्तों ने मां भारती के रथ की आरती की। इस अवसर पर बड़े मंच पर महारानी लक्ष्मीबाई पर आधारित एक नाटक का मंचन किया गया। मंचन म्यूज इंग्लिश अकेडमी द्वारा किया गया। इस मंचन को भीड़ अधिक होने के चलते एक बड़ी स्क्रीन पर भी दिखाया गया। नाटक के मंचन के बाद कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। इसमें कवि संजीव द्विवेदी ने पढ़ा-उग्रवादियों के पक्ष में जो बोलते हैं उन देशद्रोहियों का मुंह काला होना चाहिए। मातृभूमि सेवकों कुर्बानी नहीं जाए व्यर्थ सैनिकों के घर में उजाला होना चाहिए। भवानी सिंह राही ने पढ़ा-रानी लक्ष्मीबाई की गौरवगाथा लेकर मैं इतिहास अमर हूं, खड़ा अचल चिंतन में रत हूं, मैं झांसी का दुर्ग प्रवर हूं। कवि अभिषेक बबेले ने कहा- आतंक मचा था अरिदल में उसकी लय तूफानी थी, मर्द नहीं एक मर्दानी हां वह झांसी वाली रानी थी। कवि उपेन्द्र ने गाया – यू ंतो हम आजाद हुए पर सोच गुलामी वाली है, कवि नहीं इतिहास पर नजरें गहराई से डाली है।
इसके अलावा माधव नगर, नैनागढ़, प्रतापपुरा, कैलाश मंदिर, स्कूलपुरा, कृष्णा नगर, रेलवे नगर और खाती बाबा आदि स्थानों पर भी भारत माता रथ का पूजन कर वंदे मातरम का गायन किया गया।
इस दौरान मुख्य वक्ता रामकेश जी ने कहा कि अनगिनत वीरों के बलिदान के बाद प्राप्त यह स्वतंत्रता अमर रहे। फिर किसी आक्रांता का मुंह न देखना पड़े। इस उद्देश्य के साथ में यह स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को समाज के बीच चेतना के लिए मनाया जा रहा है। हमारा दायित्व है कि हम अपने अमर बलिदानियों को याद करते हुए उनके पथ का अनुसरण करें।
गौरतलब है कि देश को स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष पूर्ण होने पर महानगर आयोजन समिति के द्वारा 19 नवंबर से 16 दिसंबर तक भारत माता पूजन रथ यात्रा व वंदे मातरम गायन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन महानगर के हर गली मोहल्लों को लेकर कुल 165 स्थानों पर किया जाना तय हुआ है। इनमें से अभी तक 24 स्थानों पर इस का भव्य आयोजन किया गया है । भारत माता के पूजन को लेकर नगर वासियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। लोग इन आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डा.शरद द्विवेदी, संयोजक प्रवीण लखेरा, चौधरी धर्मेन्द्र, मुकुल पस्तोर, उपेन्द्र, शिवम गोयल, डा.सुनील कुमार, सचिन शाक्य, प्रियांशु अग्रवाल, राहुल साहू, शुभम त्रिपाठी, अंशुल भार्गव, कपिल गुप्ता, सुमित उदैनियां, मयंक आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।