झांसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को सीट उपलब्‍धता एवं आरामदायक यात्रा के उद्देश्‍य को ध्‍यान में रखते हुए विभिन्न गाड़ियों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच जोड़ा जा रहा है। जिसका विवरण निम्‍नवत है:-

क्रं. सं. गाड़ी सं. जोड़ा गया कोच प्रभावी तिथि
1. 19666/19665

उदयपुर-खजुराहो-उदयपुर

वातानुकूलित तृतीय श्रेणी -02

एवं

स्लीपर श्रेणी -03

उदयपुर से- तत्काल प्रभाव से31.12.2021 तक

खजुराहो से-03.12.2021 से  02.01.2022 तक

 

    कानपुर-झाँसी मेमू स्पेशल 2 से 25 दिसंबर तक आंशिक निरस्त                        

रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की झाँसी मंडल के एरच रोड स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाडी सं 01813/14 कानपुर-झाँसी मेमू स्पेशल 2 से 25 दिसंबर तक झाँसी से उरई के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी I उक्त अवधि में इस गाडी का संचालन उरई से कानपुर के मध्य यथावत रूप से किया जाएगा। 

ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस 3 से 20 दिसंबर तक आंशिक निरस्त

बीना-गुना सेक्शन मे प्री नॉन-इंटरलॉकिंग तथा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाडी सं 12198/97 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस दिनांक 3 से 20 दिसंबर तक गुना से भोपाल के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी I उक्त अवधि में इस गाडी का संचालन ग्वालियर से गुना के मध्य यथावत रूप से किया जाएगा I