• संयुक्त दबिश में 8 हजार किग्रा लहन, 6 सौ लीटर शराब बरामद
    झांसी। अवैध शराब के उत्पादन व बिक्री के खिलाफ जिलाधिकारी के आदेशानुसार एवं उप आबकारी आयुक्त एसके राय के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत आज आबकारी व पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कबूतरा डेरा झबरा गरौठा में छापा मार कर डेरे से 8000 किलोग्राम लहन एवं 600 लीटर अवैध क’ची शराब बरामद की। लहन व उपकरण आदि को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया
    विशेष अभियान के तहत आज जिला आबकारी अधिकारी झांसी गंगाराम के नेतृत्व में प्रेम नारायण निरंजन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 मोंठ ने दलबल के साथ एवं धीरेंद्र प्रताप एसडीएम गरौठा व शैलेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी गरौठा ने पुलिस टीम के साथ जेसीबी लेकर झबरा डेरा पर छापा मारा। इस कार्यवाही के पूर्व ही डेरा पर मौजूद पुरुष व महिलाएं रफूचक्कर हो गए। टीम ने संयुक्त दबिश के दौरान जेसीबी से डेरे को तहस-नहस कर दिया। इस दौरान डेरा में भूमिगत प्लास्टिक की टंकियों को निकाल लिया गया। टंकियों में संग्रहीत 8000 किलोग्राम लहन एवं 600 लीटर अवैध क’ची शराब को बरामद कर लिया गया। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया एवं क’ची शराब जप्त कर विधिक कार्रवाई की गयी।