झांसी। जनपदीय साइबर सेल , जनपद झांसी पुलिस टीम द्वारा द्वारा आवेदको/पीड़ितों के प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये लाखों रूपयों की वापसी एवं सम्बन्धित थानों में अपराधियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराकर पीडितों को राहत दिलवायी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम सेल नेपाल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी साइबर क्राईम सेल नीरज कुमार एवं साइबर क्राइम सेल टीम द्वारा साइबर से सम्बन्धित अपराध की जानकारी होने पर साइबर अपराधियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की गई। इसके तहत आवेदकों/पीड़ितों के खाते में वर्ष 2021 में माह फरवरी से 24 नवम्बर 2021 तक उन्नीस लाख छत्तीस हजार आठ सौ उन्नासी रुपये वापस कराये गये । रुपए वापस होने पर शिकायतकर्ताओं द्वारा पुलिस विभाग की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
त्वरित कार्यवाही एवं बचाव हेतु ध्यान देने योग्य बातें- किसी भी प्रकार के साइबर ठगी के शिकार होने पर बिना समय गवाये- Toll Free Number- 155260 तथा cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा लें । तथा लिखित प्रार्थना पत्र के साथ अपने नजदीकी थाना/ District Cyber Cell से संपर्क करें। सावधानी ही बचाव हैं।