झांसी। महाराष्ट्र के भाऊसाहेब भारत भ्रमण पर हैं. इन्होंने कई बार साइकिल से भारत की यात्रा पूरी की है. भाऊसाहेब दहेज व भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा के खिलाफ मुहिम चलाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं I भ्रमण के दौरान उन्होंने झांसी प्रवास के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष से मुलाकात की। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उनके द्वारा चलाई जा रहे दहेज़ विरोधी मिशन के लिए उनकी सराहना की I भाऊ साहेब ने कई बार साइकिल से भारत की यात्रा पूरी की है. भाऊसाहेब दहेज व भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा के खिलाफ मुहिम चलाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं I

 कहते हैं कि एक अकेला व्यक्ति बदलाव नहीं ला सकता इसके लिए संगठित प्रयास की जरूरत होती है, लेकिन महाराष्ट्र के भाऊ साहेब शायद इन कहावतों पर विश्वास नहीं करते. इसलिए तो वह साइकिल से ही पूरे भारत का भ्रमण कर चुके हैं और यह भ्रमण वह किसी शौक के लिए नहीं करते बल्कि समाज को जागरूक करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं I भाऊ साहेब दहेज जैसी कुप्रथा के खिलाफ लोगों को जानकारी देते हैं. लोगों से बातचीत करते हैं और कहते हैं कि समाज के सर्वनाश के पीछे का मुख्य कारण दहेज है इसलिए इसे हमेशा के लिए बंद करना होगा I

 भाऊ साहेब की साइकिल ही उनका घर है, साइकिल पर उनका सारा सामान रखकर चलते हैं I दहेज, भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा के खिलाफ सभी को जागरूक करना उन्होंने अपना कर्तव्य मान लिया है I