– हरीमोहन शर्मा की पुस्तक डाइजेस्ट का विमोचन

झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में झांसी क्लब में अधिवक्ता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश ज्योत्सना शर्मा ने कहा कि कोई भी सख्सियत इस ऊंचाई तक कैसे पहुंची , इसके पीछे उनके संघर्ष को जानना समझना भी जरूरी है। उससे ही प्रेरणा लेकर हम उनकी अच्छाईयों से सीख ले सकते हैं। अधिवक्ताओं के बिना न्याय व्यवस्था सम्भव नहीं है।

विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अधिवक्ता दिवस के साथ ही अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की भी बधाई देते हुए कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद ने किसी दल अथवा राजनीति से परे कार्य किए जो कि अनुकरणीय है और हम सभी के लिए प्रेरणा दायक है। विशिष्ट अतिथि एसएसपी शिव हरी मीणा ने अधिवक्ताओं को न्याय व्यवस्था का आधार बताते हुए कहा कि अधिवक्ता के मायने हैं अधिकृत वक्ता, जिन पर वादकारी आंख बंद कर विश्वास कर न्याय की आस रखतें हैं। अधिवक्ताओं का सेवा भाव अनुकरणीय है जो कि आम जनमानस में गहराई तक बना रहता है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की हर समस्या के लिए हर संभव प्रयास कर निराकरण किया जाएगा। अधिवक्ताओं के सम्मान को ध्यान में रखते हुए अपने मातहतों को निर्देश दिए गए हैं।

विशिष्ट अतिथि जानकी शरण पांडेय पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने कहा कि झांसी के अधिवक्ताओं ने हमेशा भरपूर सहयोग किया। आजादी की लड़ाई हो, संविधान निर्माण अथवा राष्ट्रपति के रूप किए गए कार्यों के साथ ही समाज सेवा आदि सभी क्षेत्रों में डा राजेंद्र प्रसाद का योगदान अतुलनीय एवं अविस्मरणीय है। उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नजूल की भूमि खाली कराकर पर प्रबुद्ध वर्ग विशेष कर अधिवक्ताओं के लिए शासन द्वारा आवास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। एडीजे प्रथम ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वकालत को व्यवसाय नहीं जनसेवा मानते थे। देश की आजादी में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता। उनके आदर्शों से प्रेरणा ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता हरीमोहन शर्मा की पुस्तक (डाइजेस्ट) का विमोचन जनपद न्यायाधीश ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता राम प्रकाश पुरोहित, रमेश यादव, महेंद्र कुमार तिवारी ,अतुल कुमार जैन,आलोक कुमार दीक्षित, रामसेवक अरजरिया, राजकुमार खरे, रविन्द्र नाथ, विजय कुमार लोहिया,रवि मोहन माथुर, राजेश द्विवेदी, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, आत्मा राम कुशवाहा, वीरेन्द्र कुमार मिश्र, यशवंत सिंह यादव, रवि शंकर पाण्डेय, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव,भानू प्रताप वर्मा, ओंकार नाथ व्यास , केशव कुमार सुहाने, शंकर सिंह यादव आदि को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष उदय राजपूत ने की। संचालन सचिव छोटे लाल वर्मा ने किया। संयुक्त सचिव अविनाश मिश्रा,सूर्य प्रकाश राय, हिमांशु सक्सेना ने ई- लाइब्रेरी के लिए जानकी शरण पांडेय को ज्ञापन सौंपा।

समारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा्, कोषाध्यक्ष अशोक पटैरिया,संयुक्त सचिव अविनाश मिश्रा, सूर्य प्रकाश राय, हिमांशु सक्सेना, वरिष्ठ सदस्य बृजेन्द्र सिंह, राजेश चौरसिया, अरविंद सक्सेना, मोहन प्रकाश खरे, संजीव चतुर्वेदी, कनिष्ठ सदस्य समीर तिवारी, अमित शर्मा, अमित पचौरी,पवन नगाइच, हैरान सिंह यादव, नवीन मटटू आदि उपस्थित रहे।