प्रयागराज। उमरे के प्रयागराज मुख्यालय में उत्तर मध्य रेल प्रशासन एवं मान्यता प्राप्त यूनियनों के साथ लोको पायलट एवं गार्ड के लाइन बाक्स हटाने की पालिसी बनाने के संबंध में आयोजित बैठक में नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज संघ के महामंत्री आर पी सिंह ने आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि लोको पायलट एवं गार्ड के शरीर में 40/45 वर्ष की उम्र तक पहुंचने पर विभिन्न समस्याएं स्थान बना चुकी होती हैं और उन्हें अपना निजी उपयोग का लगभग 15 किलोग्राम वजनी बैग ढोना पड़ता है, इस स्थिति में लाइन पेटी में उपलब्ध सामान में से क्रू द्वारा कुछ भी ढोने की स्थिति में नहीं है | संघ की मांग है कि लोको पायलट/गार्ड को दिए जाने वाले पर्सनल स्टोर/टूल्स को लोकोमोटिव/गार्ड ब्रेक यान में उपलब्ध कराना प्रशासन सुनिश्चित करे|
इस मीटिंग में प्रशासन की ओर से पी सी ई ई, पी सी ओ एम, पी सी पी ओ, पी सी एस ओ, पी सी पी टी एम तथा सी ई एल ई एवं नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज संघ की ओर से महामंत्री श्री आर पी सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रयागराज, आगरा के साथ झांसी के रामकुमार सिंह तथा मंडल मंत्री प्रयागराज, आगरा के साथ झांसी के भानुप्रताप सिंह चंदेल ने भाग लिया |