‘मानसिक स्वास्थ्य संरक्षण एवं तनाव प्रबंधन‘ पर संवेदीकरण कार्यशाला

झांसी। बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी के सिफ्सा यूथ सेंटर के तत्वाधान में ‘मानसिक स्वास्थ्य संरक्षण एवं तनाव प्रबंधन‘ विषय पर आठवीं एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन विधि विभाग के सहयोग से किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एल सी साहू ने मानसिक स्वास्थ्य के संरक्षण को आज की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया और इस विषय पर जागरूक रहने पर जोर दिया। नोडल अधिकारी डॉ0 रॉबिन कुमार सिंह ने कार्यशाला के उद्देश्य एवम कार्ययोजना से परिचित कराया l जिला मानसिक अस्पताल काउन्सलर डॉ0 रोहित गुप्ता ने किशोरावस्था व युवावस्था में होने वाली प्रमुख मानसिक समस्याओं के समाधान के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की l

डी एम एच काउंसलर डॉ दीक्षा भारद्वाज ने क्लिनिकल साइको थैरेपी, मानसिक विकारों के लक्षण व उनके उपचारों पर व्याख्यान दिया तथा छात्र छात्राओं से युवाओं की वर्तमान समस्याओं पर परिचर्चा की l सिफ्सा काउन्सलर डॉ अरूण कुमार ने शारीरिक एवम मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने हेतु युवाओं को अच्छी नींद, व्यायाम और पोषण युक्त भोजन करने को प्रेरित किया l डॉ0 नरेंद्र गुप्ता ने तनाव प्रबन्धन को जीवन का एक आवश्यक अंग बताते हुए सभी परिस्थितियों का सकारात्मकता के साथ सामना करने को प्रेरित किया l डॉ शिव प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य ही हमारे जीवन की सफलता का आधार है l
कार्यक्रम का संचालन तरूण साहू तथा आभार विधि विभाग के सहायक आचार्य डॉ संजीव शेखर सिंह ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विधि विभाग के 55 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रितिका कुशवाहा , हर्ष निगम और वर्षा मिश्रा आदि ने सहयोग किया।