ग्वालियर। आरपीएफ ग्वालियर पोस्ट व डिटेक्टिव विंग की टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार कर रेलवे की कीमती सम्पत्ति बरामद कर ली। आरपीएफ ने आरोपियों की निशानदेही पर दो अलग-अलग दुकानों (बर्तन व कबाड़) से रिसीवरों को भी गिरफ्तार कर चोरी की कीमती रेलवे संपत्ति बरामद की गई। चारों आरोपियों के विरुद्ध ग्वालियर रे.सु.ब. पोस्ट पर अपराध धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

पकड़े गए आरोपियों का नाम क्रमशः नरेंद्र सिंह सिकरवार पुत्र स्व.बनवारी सिंह निवासी- इंद्रा नगर थाना हजीरा, ग्वालियर, म.प्र, हुकुम माहौर पुत्र स्व.रमेश माहौर निवासी- रानीपुरा थाना किला गेट जिला ग्वालियर, म.प्र., भगवानदास जैन पुत्र स्व. सुमित चंद्र जैन निवासी- रामदास घाटी रोड़, थाना जनकगंज जिला-ग्वालियर, म.प्र, सुभाष चंद्र सोनी पुत्र नाथूराम निवासी- लखेरा गली थाना किला गेट जिला ग्वालियर, म.प्र बताए गए हैं।

आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में रे.सु.ब. के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, CPD टीम प्र.आ. अनिल कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, दीपेंद्र सिंह भदौरिया, CPD टीम आ. शकील खान, CPD टीम आ. राजकुमार तोमर, CPD टीम, डिटेक्टिव विंग से प्र.आ. शिवनंदन शर्मा शामिल रहे।