झांसी । रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक स्टेशन डायरेक्टर नीरज भटनागर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि जिस तरह झांसी रानी का संपूर्ण विश्व में नाम है उसी तरह झांसी रानी स्टेशन पर भी विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
बैठक में समिति के सदस्य उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने कहा कि स्टेशन परिसर के सुन्दरीकरण के साथ उद्यान को विकसित करते हुए झांसी रानी की भव्य प्रतिमा लगाई जाए, स्टेशन पर जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता व उनका डिस्प्ले भी किया जाए, प्रधानाचार्य सिया शरण चतुर्वेदी ने पश्चिम क्षेत्र पुल पर लाइट की व्यवस्था एवं पश्चिम क्षेत्र में बुकिंग केंद्र पर सभी सुविधा उपलब्ध कराने का सुझाव दिया, विजय खन्ना एड ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया कि जो लिफ्ट बंद है उन्हें चालू किया जाए, जिससे कि बुजुर्गों को दिक्कत ना हो एवं कहां की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।
समिति के सदस्य निलय जैन मैं स्टेशन के बाहर मुख्य द्वार पर तीन मूर्तियों पर पेंटिंग कराने एवं और अधिक सुसज्जित कर लाइट लगाने की बात रखी, शशांक गुरनानी ने पेयजल की व्यवस्था व्यवस्थित करने, नवीन गुप्ता ने सर्दी से राहत हेतु यात्रियों को कंबल वितरण करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर मोहम्मद खालिद, डॉक्टर सतीश कोटिया ने भी अपने सुझाव रखे। बैठक में रेलवे के संबंधित अधिकारी, जीआरपी व आरपीएफ के निरीक्षक आदि उपस्थित रहे। आभार स्टेशन प्रबंधक एके सिंह ने व्यक्त किया।