ग्वालियर। आरपीएफ टीम ने 3 जनवरी को पुराना माल गोदाम, ग्वालियर रेलवे स्टेशन से दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की रेलवे संपत्ति व माल ले जाने में प्रयुक्त आटो को जप्त कर लिया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर कबाड़ की दुकान से एक कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर चोरी की रेलवे संपत्ति बरामद की गई।

बरामद चोरित रेलवे सम्पत्ति – इंजिनीरिंग विभाग से संबंधित एक अदद छोटी लाइन की स्लीपर प्लेट व चार रेल लाइन के टुकड़े तथा चोरी में इस्तेमाल की गई ऑटो no- MP07-R-7731 जप्त की गई।

पकड़े गए आरोपी के नाम गोपाल शाक्य पुत्र स्व. बीरबल शाक्य निवासी- रानीपुरा वाली गली चार शहर का नाका थाना हजीरा, ग्वालियर, म.प्र, धर्मेंद्र गौस्वामी पुत्र भगवान दास गौस्वामी निवासी सरकारी लाल मल्टी थाना यूनिवर्सिटी जिला ग्वालियर, म.प्र., कबाड़ी भजनलाल अहिरवार पुत्र स्व. देशराज अहिरवार निवासी- आरामील इंडस्ट्रियल गेट बिरला नगर, थाना- हजीरा जिला-ग्वालियर, म.प्र. बताए गए हैं। तीनों आरोपियों के विरुद्ध ग्वालियर रे.सु.ब. पोस्ट पर धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में ग्वालियर आरपीएफ पोस्ट के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, CPD टीम प्र.आ. रविन्द्र सिंह, प्र.आ. दीपेंद्र सिंह भदौरिया, CPD टीम, आ. शकील खान, CPD टीम, आ. पारुल यादव, डिटेक्टिव विंग से स.उ.नि देवेश कुमार, प्र.आ. शिवनंदन शर्मा शामिल रहे।