झांसी। प्रेमनगर में नीम वाली माता मंदिर स्थित श्री शनि महाभागवत कथा एवं 11 कुंडीय महायज्ञ महोत्सव में गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सदर विधायक प्रतिनिधि पंडित दिलीप पांडे को धीरेंद्राचार्य पीठाधीश्वर चित्रकूट धाम ने आशीर्वाद दिया।

इस दौरान कमेटी सदस्यों ने विधायक प्रतिनिधि का स्वागत करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे ज़न सेवा के कार्यो की सराहना की। विधायक प्रतिनिधि पंडित दिलीप पांडे ने कहा कि भागवत कथा का विशेष महत्व है। कथा सुनने से आपके कष्टों का निवारण होता है। आप सभी से अनुरोध है कि कथा में सम्मिलित होकर श्री शनि भागवत कथा का लाभ प्राप्त करें। श्री शनि भागवत कथा पंडित पंकज वशिष्ठ द्वारा श्रद्धालुओं को प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक सुनाई जा रही है । इस कार्यक्रम में जगत गुरु धीरेन्द्राचार्य पीठाधीश्वर चित्रकूट धाम ने शनि की महिमा के बारे में बताया कि शनिदेव सबसे उदार देवता है। सबसे शीघ्र प्रसन्न होने एवं फल देने वाले हैं, लेकिन लोग भ्रांति  के चलते  शनिदेव से डरते हैं। इस दौरान ऋषभ झा, प्रशांत झा,अमित पांडे,राहुल सोनी आदि उपस्थित रहे। संचालन सियाराम शरण चतुर्वेदी ने किया।