झांसी। प्रेम नगर नीम वाली माता मंदिर प्रांगण में आयोजित शनि भागवत कथा एवं 11 कुंडीय महायज्ञ में  पंडित पंकज वशिष्ट के मुखारविंद से मधुर रसमई कथा का आनंद लिया। मुख्य अतिथि के रूप में झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी ने कहा सनातन संस्कृति में भागवत कथा का विशेष महत्व है यह कथा सुनने से आपके कष्टों का निवारण होता है। उन्होंने बताया कि अभी तक झांसी के इतिहास में किसी भी राजनेता या समाजसेवी ने ऐसा कार्य नहीं किया जो वह अपनी बहनों, पत्रकारों के लिए निस्वार्थ भाव से बीमा पॉलिसी व आशियाना की सौगात देकर एक अलग कार्य कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के यज्ञाचार्य पंडित रामकृष्ण शास्त्री महाराज ने शनि की महिमा के बारे में बताया की शनिदेव सबसे उदार देवता हैं। सबसे शीघ्र प्रसन्न होने एवं फल देने वाले हैं लेकिन लोग भ्रांति  के चलते  शनिदेव से डरते हैं। इस कलश यात्रा में संघर्ष सेवा समिति के धर्मेंद्र चौधरी, राजू सेन, राकेश अहिरवार, ऋषभ झा, प्रशांत झा, अमित पांडे, राहुल सोनी आदि उपस्थित रहे। शोभायात्रा का संचालन आभार सियारामशरण चतुर्वेदी ने किया।