हरि नाम संकीर्तन यात्रा से शुरू होगा इस्कॉन का श्री चैतन्य महाप्रभु जन्मोत्सव

झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की कर्म भूमि झांसी में इस्कॉन का श्री चैतन्य महाप्रभु जन्मोत्सव एवं होली महोत्सव का शुभारंभ हरि नाम संकीर्तन यात्रा के साथ शुरू होगा। इस बार इस्कॉन से जुड़े कई राज्यों के भक्त भी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। महोत्सव के कार्यक्रम 19 मार्च तक इस्कॉन मंदिर फूटा चौपडा पर होंगे।
इस्कॉन मंदिर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए मंदिर अध्यक्ष ब्रजभूमि दास प्रभु एवं संयोजक पीयूष रावत ने बताया कि बुधवार 16 मार्च को हरिनाम संकीर्तन यात्रा दोपहर 3 बजे से कचहरी चौराहा से प्रारंभ होगी। जो सदर बाजार में भ्रमण करेगी। शाम 7 बजे आरती कीर्तन एवं श्री कृष्ण चैतन्य कथा का आयोजन होगा। 17 मार्च को मंदिर में श्री कृष्ण चैतन्य कथा सुबह 8 बजे से होगी। संध्या आरती व कीर्तन होगा। 18 मार्च को श्री चैतन्य महाप्रभु जन्मोत्सव पर मंगल आरती, भगवान का अभिषेक, कथा छप्पन भोग का प्रसाद व महाआरती होगी। 19 मार्च को संध्या आरती, कीर्तन व फूलों की होली खेली जाएगी।

जन्मोत्सव कार्यक्रमों में वृंदावन धाम के वरिष्ठ ब्रह्मचारी राधा श्यामसुंदर दास प्रभु चैतन्य महाप्रभु की कथा सुनाएंगे और चितचोर दास प्रभु हरि नाम संकीर्तन कर होली के गीत गाएंगे। वार्ता में महामुनि दास, अभय चरण दास, सुंदर मोहनदास, कन्हाई ठाकुर दास, अशोक सेठ, राजीव अग्रवाल, अजय अग्रवाल, जितेंद्र मंगल, दिलीप साहू, आरके टेलर, बाल कृष्ण भारद्वाज, अनिल साहू, दुर्गा देवी, कालिंदी, रश्मि अग्रवाल, ममता साहू, विजय साहू, जया साहू, सहस्त्रबाहु दास, चंद्रभानु दास, सुरेंद्र राय, मनीष नीखरा आदि मौजूद रहे।