झांसी। मण्डल रेल प्रबन्धक आशुतोष द्वारा झांसी मंडल के विद्युत लोको शेड के ट्रिप शेड का निरीक्षण किया और ट्रिप शेड में उपस्थित कार्यरत कर्मचारियों व् निरीक्षकों को कार्य के दौरान पूरी सावधानी बरतने तथा सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने हेतु निर्देश दिए ।
उन्होंने मुख्य क्र्यू नियंत्रक कार्यालय का निरीक्षण किया व् मुख्य क्र्यू नियंत्रक ए के दीक्षित एवं उपस्थित कर्मचारियों को कार्यालय की कार्य प्रणाली को और बेहतर बनाने हेतु दिशा निर्देश दिए । गौरतलब है कि ट्रिप शेड में विद्युत लोको के आवर्ती (ट्रिप) पूर्ण करने के पश्चात निरीक्षण एवं आवश्यक मरम्मत का कार्य किया जाता है I
ट्रिप शेड के निरीक्षण उपरान्त डीआरएम ने बेसिक प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया I केंद्र में रेल संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट के साथ सीधा संवाद किया तथा कोविड से स्वयं की सुरक्षा हेतु कोविड नियमों का पालन करते हुए तथा कोहरे के मौसम में संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन हेतु पूरी सजगता व सतर्कता से कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिए ।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचकर श्री आशुतोष ने वहां निर्माणाधीन नए नियंत्रण कार्यालय के निर्माण कार्य पर मुख्य परियोजना प्रबंधक के के तलरेजा के साथ समीक्षा वार्ता की, तथा कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए I निरीक्षण के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबन्धक दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (ओ पी) योगेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर, सहायक मण्डल इंजीनियर, सी एल आई अजय सिंह यादव आदि उपस्थित रहे ।