झांसी। कहावत है की ‘ज़ंग व राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है, सब कुछ जायज है’। यह कहावत विधान सभा चुनाव में सटीक साबित हो रही है। हम यहां बात कर रहे झांसी जिले की मऊरानीपुर सु विधान सभा सीट की। इस सीट से चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने के लिए सपा से पूर्व विधायक रश्मि आर्य ने क्या क्या नहीं किया जगजाहिर है।

सपा से टिकट कटता देख कर रश्मि आर्य ने ‘साइकिल’ की सवारी छोड़ कर टिकट की पक्की आस में लखनऊ में जिस जोश के साथ ‘कमल’ थामा था वह चंद दिनों भी नहीं रह पाया। सीट बंटवारे में मऊरानीपुर विधानसभा सीट अपना दल एस के खाते में चली गई। बदले हालात में रश्मि आर्य को मजबूरन ‘कप प्लेट’ (अपना दल एस का चुनाव चिन्ह) को थामना पड़ा।

रश्मि आर्य ने अनुप्रिया पटेल से मिल कर अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके साथ ही रश्मि आर्य को मऊरानीपुर सीट से अपना दल एस प्रत्याशी घोषित कर दिया गया।