– वर्चुअल मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर की चर्चा
झांसी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में 2 फरवरी को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर स्थानीय कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मीटिंग पर बजट के महत्व पर प्रकाश डाला और सरकार के राष्ट्र-पुनः निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ने एवं संयुक्त राष्ट्र – निर्माण में भारत सरकार के बजट की महत्वपूर्ण भूमिका को भी समझाया ।
वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से देश के साथ-साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रधान सेवक ने कहा कि राष्ट्र के सीमावर्ती गांव के लोगों की राष्ट्र-रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका है, उनका बड़ा योगदान है इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है उन गरीब परिवारों के नौजवानों को एन-सी-सी का प्रशिक्षण दिलाकर सेना में भर्ती कराना प्राथमिकता होगी। देश के किसानों एवं छोटे छोटे किसानों को भी उन्होंने अपनी प्राथमिकता में रख कहा कि देश के किसानों ,नौजवानों को सरकार डिस्टल प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर उनके भविष्य को संवारने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि किसानों को एमएसपी मामले में भ्रमित किया गया है परंतु सरकार ने बजट में दो लाख 67 करोड़ का प्रावधान किया है जो सीधे किसानों के खाते में डाला जाएगा।
प्रधान सेवक ने कहा कि देश में पहली बार हम खाद्य तेल पर आत्मनिर्भर बनेंगे इससे पहले कभी ध्यान नहीं दिया गया अब सरकार विदेशों में जाने वाले लाखों करोड़ों की धनराशि को रोकने का काम करेंगी । हम सोलर पंप किसान बंधुओं को जल्द सोंपेंगे जिससे हमारे किसान भाइयों को रात में जागना नहीं पड़ेगा । प्रधान सेवक ने बताया कि देश में पहली बार नेचुरल फार्मिंग कॉरिडोर बनने जा रहा है । इससे देश के किसानों को नया विजन प्राप्त होगा और निर्मल गंगा अभियान को भी मदद मिलेगी । देश में मोटे अनाजों को भी सरकार प्राथमिकता देगी क्योंकि देश के छोटे किसान मोटे अनाज ही प्राथमिकता पर उगते है ।
इस मौके पर सांसद अनुराग शर्मा, सदर विधायक प्रत्याशी रवि शर्मा, महापौर रामतीर्थ सिंघल , जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, झांसी विधानसभा प्रभारी नवाब सिंह जादौन, जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, सुधीर सिंह, सुबोध गुबरेले , जगदीश साहू, संजीव श्रृंगी ऋषि,डा॰आशीष अग्निहोत्री, गिरिजा तिवारी, बांके बिहारी श्रीवास्तव, किरण राजू बुक सेलर, मनमोहन गैंडा, अनिल सुडेले ,रामबाबू नन्ना, बालमुकुंद अग्रवाल, चित्रा सिंह, राजू बुक सेलर, यश मिश्रा, दिनेश प्रताप सिंह, अतुल जैन बंटी, अमित साहू, संजीव तिवारी, उमा शंकर राय, बंटी सोनी, नरेंद्र पस्तोर, रानू देवलिया, प्रियांशु डे, सौरभ मिश्रा, अखिलेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, अमित जादौन, कपिल बरसैया, देवेंद्र दुबे, कल्लू पुरी, नागेंद्र पाल, परमजीत सिंह मनी, रतन कुशवाह, बृजेश मिश्रा, कांति छत्रपाल, अनुज नीखरा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, हेमंत पांचाल, ममता साहू लश्करी, नीलम सकरिया, रजनी सेंगर, रजनी गुप्ता, रोहित गोठनकर, उर्मिला पटेरिया, राहुल तिवारी, राज बिहारी, बृजेंद्र राजपूत, रोहित अग्रवाल, कमलेश परिहार, मनमोहन भदोरिया, प्रशांत शर्मा आदि उपस्थित रहे । संचालन नंदकिशोर भिलवारे ने एवं आभार जिला उपाध्यक्ष अंकुर दीक्षित ने व्यक्त किया ।

गुंडों को जनता ने हमेशा नकारा : रवि शर्मा
वर्चुअल मीटिंग के पश्चात आज फिर सपा, बसपा की जन विरोधी नीतियों के चलते एवं सम्मान न मिलने से नाराज नेता व उनके समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा, सांसद अनुराग शर्मा व जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा के समक्ष भाजपा का दामन थाम लिया ।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि सपा- बसपा के नेतागण एवं व्यापारी नेतागण अपने दलों के विचार हीन मुद्दों से नाराज होकर जनसेवा के लिए भाजपा में आए हैं उन्होंने कहा कि झांसी की जनता ने हमेशा ही गुंडों को निकालने का काम किया है यही कारण है कि आज लोग भाजपा में निरंतर आ रहे हैं । सांसद अनुराग शर्मा भाजपा प्रत्याशी सदर विधायक रवि शर्मा जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा एवं डॉ आशीष अग्निहोत्री ने समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वाह-वाह संघ के सचिव छोटे लाल अहिरवार व उनके साथियों को भाजपा की पट्टी व माल्यार्पण कर भाजपा परिवार में आने पर भव्य स्वागत किया ।

इस दौरान एड॰ छोटे लाल बर्मा (जिला अध्यक्ष समाजवादी अधिवक्ता सभा / सचिव जिला अधिवक्ता संघ), एडवोकेट श्री राम कुमार जॉय (पूर्व सदस्य जिला अधिवक्ता संघ), गगन अहिरवार (पूर्व पार्षद भी बसपा ), नरेंद्र रजक (नीलू) (पूर्व पार्षद खातीबाबा), ओम प्रकाश अहिरवार (पूर्व पार्षद खातीबाबा), संजय गुप्ता (पूर्व पार्षद समाजवादी पार्टी), एड॰ शांतनु रोहित, नरेंद्र बुंदेला (समाजसेवी), राजकुमार राय (पूर्व अध्यक्ष खातीवाला व्यापार मंडल), एड॰ अजय सिंह अहिरवार (वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी), एड॰ बृजेंद्र पांडे (वरिष्ठ कांग्रेसी नेता/पार्षद), एड॰ अनिल दीक्षित (वरिष्ठ नेता कांग्रेस), एड॰ बृजभूषण राजपूत, एड॰ राजेश राजपूत, एड॰ अनुज अहिरवार, एड॰ कुलदीप सिंह, इंजीनियर प्रशांत राजपूत, एड॰ नीलम चौधरी (वरिष्ठ नेत्री बसपा), एड॰ अनिल कुमार सिंह तोमर, एड॰ दिनेश दीक्षित, एड॰ वीरेंद्र अहिरवार ( पूर्व सेक्टर अध्यक्ष वसपा॰) बुंदेलखण्ड विवाह स्थल एसोसिएसन के मुख्य रूप विवेक स्वामी ( जिला अध्यक्ष), अनूप सहगल (महामंत्री), कमल कपूर (संरक्षक), अमित माहोर (संरक्षक), मधुकर निरंजन , राजकुमार साहू, परमजीत सिंह, राजीव साहू आदि उपस्थित रहे ।