बसपा में भगदड़ का दौर जारी, थामा भाजपा का दामन
झांसी। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ही हमारी शक्ति है । जन-जन के विश्वास और आशीर्वाद से ही हम 2017 व 2019 के आम चुनाव में जीते और जीत के अनेक रिकॉर्ड बना सके हैं और जन विश्वास के दम पर हम एक बार फिर यूपी में भगवा लहराने जा रहे हैं।
उक्त उद्गार भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा सदर विधायक ने अपने जनसंपर्क के दौरान व्यक्त किए । भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने समर्थकों के साथ गीता कॉलोनी, उन्नाव गेट बाहर, नगरिया कुआ आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर जन-आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं आज फिर भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा के विकास कार्यों एवं भाजपा की रीति – नीति पर अपना विश्वास रख बहुजन समाज पार्टी के पूर्व पार्षद प्रत्याशी चंदन अहिरवार, दीपक अहिरवार, दीपू कुमार, रजत अहिरवार, सोनू अग्रवाल, आकाश कुमार, योगेश बाथम, विक्की अहिरवार, अविनाश अहिरवार, रोहित अहिरवार, हेमंत कुमार माहौर, कल्लू कुमार, सुरेश शाक्य, सुरेंद्र शाक्य, ने भाजपा का दामन थामा जिससे भाजपा खेमे में उत्साह देखने को मिला ।
2022 में जनता फिर भगवा लहराएगी : रविंद्र शुक्ल
भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन रवीन्द्र शुक्ल ने समर्थकों के साथ सीपरी बाजार वार्ड नंबर 36 में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जन उत्साह और मोदी योगी की डबल इंजन की सरकार के ऐतिहासिक विकास कार्यों को देख कर आज हम कह सकते हैं कि 2022 में जनता एक बार फिर भगवा लहराएगा और भाजपा रिकॉर्ड बनाए। इस मौके पर अनिल सूड़ेले, डॉक्टर कुबेर नाथ मिश्रा, शंकर डे ( प्रियांशु), रामबाबू यादव नंन्ना, मनीष पाठक, रितेश शर्मा, बारिश पांडे, अनिल बघेल, संजय चड्डा, सुरेश तिवारी, मनीष त्रिपाठी, संतोष बाल्मीकि, विजय जैन, रिंकू वर्मा, बंटी वशिष्ट, राकेश तिवारी, बी॰एल जोशी उपस्थित रहे।