– युवाओं ने संभाली कमान झांसी में जगह-जगह किया जनसंपर्क

झाँसी। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के झांसी सदर विधानसभा के प्रत्याशी हाजी सैयद सादिक अली का विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान जोर पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को हाजी सैयद सादिक अली ने समर्थकों के काफिले के साथ कुरेश नगर स्थित कादरी मस्जिद, मदीना मस्जिद, रजा मस्जिद आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगे गए। इस मौके पर मजलिस के प्रत्याशी सादिक अली ने कहां की मजलिस का कारवां दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मजलिस के बिना कोई भी सरकार का गठन नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराएगा। इस मौके पर उनके साथ जिला अध्यक्ष सैयद अहतर, युवा जिला अध्यक्ष सादिक खान बरकाती, कोषाध्यक्ष इमरान खान, विधानसभा अध्यक्ष शाहरुख खान, जिला मीडिया प्रभारी राशिद पठान, सुलेमान कुरैशी, आरिफ कुरैशी, शराफत सा आदि मौजूद रहे।

वही दूसरी ओर युवाओं की टीम ने जगह जगह जनसंपर्क किया और सैयद शादी के लिए वोट मांगे। इस मौके पर युवाओं की टीम ने सीपरी बाजार, मसीहा गंज आदि क्षेत्रों में मजलिस के प्रत्याशी सैयद सादिक अली के लिए जनसंपर्क किया जिसमें राशिद चौधरी, आसिफ मकरानी, आमिर, फरदीन खान, शफीक खान, वकील भाई, सरफराज भाई, वसीम खान, आरिफ, शाहरुख, आशीष, बॉबी पठान, सलमान, इमरान, मुस्तफा, बिट्टू आदि मौजूद रहे।