– भागीदारी परिवर्तन मोर्चे के गठबंधन प्रत्याशी सादिक अली को जनसंपर्क के दौरान मिला अपार जनसमर्थन

झांसी। झांसी के सदर 223 विधानसभा सीट से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के गठबंधन प्रत्याशी सादिक अली को जनसंपर्क के दौरान अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने सैयद नगर ,आवास विकास, संगम विहार ,केके पुरी कॉलोनी, क्रिश्चियन कंपाउंड ,फौजी चौराहा आदि क्षेत्रों में मतदाताओं से संपर्क कर वोट मांगे। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के बुंदेलखंड प्रभारी जाहिद अली, दयाराम कुशवाहा विधानसभा अध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ जनसंपर्क में शामिल हुए। गठबंधन प्रत्याशी सादिक अली को वोट देने की अपील की कुशवाहा समाज पूरी ताकत के साथ सादिक अली के साथ है और प्रदेश में हम बाबू सिंह कुशवाहा को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है और जनता हम पर विश्वास कर रही है। शोषित, वंचित दबे, कुचले हिंदू मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों की लड़ाई भागीदारी परिवर्तन मोर्चा लड़ रहा है और उनको हक दिलाने के लिए हम चुनाव मैदान में हैं। जनसंपर्क के दौरान सादिक अली ने कहा झांसी के संपूर्ण विकास में अहम योगदान करूंगा अगर जनता मुझे यहां से चुनती है तो मैं सभी धर्मों का सम्मान करते हुए निष्पक्ष तौर पर झांसी के विकास का कार्य करूंगा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बहुत मजबूत होंगी। भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के गठबंधन के सभी पदाधिकारी जनसंपर्क के दौरान गठबंधन प्रत्याशी सादिक अली के साथ मौजूद रहे।

जनसंपर्क जैसे ही सैयद नगर से शुरू हुआ सैकड़ों की संख्या में लोग सादिक अली का स्वागत करने के लिए उमड़ पड़े सड़क गली मोहल्ला दुकान हर जगह से निकलकर लोगों ने सादिक अली का स्वागत सम्मान किया अपार जनसमर्थन से गदगद सादिक अली ने कहा कि मैं हर विपदा की घड़ी में आप सबके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर हम सब लोगों को एक होकर आगे बढ़ना पड़ेगा बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के हाथों को मजबूत करने के लिए हम सबको उनका साथ देना होगा बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को बचाने के लिए सभी धर्म के लोगों को एकजुट होकर ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का साथ देना होगा तभी हम सब लोग अपने हक को पा सकेंगे इस अवसर पर चुनाव प्रभारी अलाउद्दीन कुरेशी, जिला अध्यक्ष सैय्यद अतहर अली, नगर प्रभारी नदीम रजा, यूथ जिलाध्यक्ष सादिक खान ,राशिद पठान, अजय श्रीवास्तव, तरुण, विवेक, कामरान सिद्दीकी, बबलू आजाद ,शरीफ खान , राजू आब्दी , वीरेंद्र कुशवाह, राहुल गौतम, ईशान, राज कुमार दोहरे, प्रदीप कुशवाहा, विशाल श्रीवास्तव, लकी श्रीवास्तव, बॉबी सिद्दीकी, शाहरुख खान, सलमान खान, इमरान सिद्दीकी, राजू अहिरवार, वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार रावत, दयावती कुशवाह, सबा खान ,रानी देवी ,प्रेमवती गुड्डू अंसारी बिट्टू भाई वसीम अली रेहान अली फरहान अली अकरम खान अरबाज खान एहतेशाम खान कुशवाह ,राजकुमारी कुशवाह,आजाद खान, मेहमूद भाई ,आदि मौजूद रहे।