मरने से पहले का वीडियो और ऑडियो वायरल होने से खुला राज

झांसी। जनपद में बबीना थाना क्षेत्र के नाई मोहल्ला में रहने वाले उमेश सेन ने परेशान हो कर बुधवार की शाम नींद की गोलियां खा लीं। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, देर रात उमेश की मौत हो गई।
इधर, उसकी मौत के बाद मरने के पहले का वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से आत्महत्या के कारणों पर प्रकाश डालता है। इसमें उमेश सेन ने बताया कि उस पर क्षेत्र में रहने वाला दबंग शंभू पाठक लगातार दबाव बना रहा था, उससे पैसों की मांग कर रहा था, जिसकी वजह से परेशान होकर उसने अपनी जान दी है। उमेश का कहना है कि मामले की शुरुआत 2000 रुपए कीमत के मोबाइल फोन से हुई थी। इस फोन को उसने शंभू पाठक के पास गिरवी रखा था, बाद में शंभू ने बताया कि वह मोबाइल चोरी का है और मामला निपटाने के लिए जीआरपी पुलिस ने उससे 50000 रुपए लिए हैं। इन रुपयों को उमेश को ही देना पड़ेगा। इससे परेशान हो कर उमेश लगातार 3 साल तक ब्याज के रूप में 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से शंभू पाठक को रुपए दिए। रुपए नहीं दे पाने पर बबीना पुलिस के पास शिकायत की, जहां मामले की जांच चल रही थी, लेकिन जब उमेश को लगा कि उसे न्याय नहीं मिल पाएगा तो उसने अपनी जान दे दी। उमेश के परिवार की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।