– जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य, यात्रियों व डीआरएम ने सराहा

 

झांसी। 14 फरवरी को 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस के ए-2 कोच में सीट नंबर 2 पर गर्भवती सना एजाज मुंबई से खलीलाबाद के मध्य यात्रा कर रही थी I यात्रा के दौरान अचानक सना को प्रसूति दर्द हुआ, जिसके कारण वह अचेत हो गई। उक्त घटना की सूचना पाते ही झाँसी मंडल टिकट जाँच कर्मियों की त्वरित कार्यवाही करते हुए नियंत्रण कार्यालय भोपाल को सूचना दी तथा भोपाल स्टेशन पर तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने को आग्रह किया ।

इससे पहले की भोपाल स्टेशन पर चिकित्सीय सहायता पहुंचती, ट्रेन में महिला यात्री को असहनीय दर्द होने लगा I इस पर उपलब्ध जाँच कर्मी मुख्य टिकट निरीक्षक एम.एल.प्रजापति, उप मुख्य टिकट निरीक्षक एम.के.सिंह एवम् वरिष्ठ टिकट निरीक्षक सुनील कुमार ने उपलब्ध चार्ट के माध्यम से ट्रेन में यात्रा कर रहे एक डॉक्टर दंपति से डिलेवरी में मदद करने का आग्रह किया । उनके सहयोग से सुरक्षित डिलेवरी हुई और महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया । इसके बाद भोपाल स्टेशन पर पहुचते ही जच्चा बच्चा को रेलवे द्वारा आवश्यक मेडिकल सुविधा एवम दवा उपलब्ध कराई गई ।
इस प्रकार झाँसी मंडल टिकट जाँच कर्मियों की त्वरित कार्यवाही / प्रतिक्रिया के परिणाम स्वरूप गाडी सं 22538 के A-2 कोच में यात्रा कर रही महिला (सना एजाज) को उपलब्ध करायी गयी तत्काल चिकित्सीय सेवा के फलस्वरूप, गर्भवती महिला यात्री ने एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया I जच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं।
मंडल रेल प्रबंधक झाँसी आशुतोष द्वारा टिकट जाँच कर्मियों द्वारा किये गए उक्त कार्य को उत्कृष्ट यात्री सेवा के उदाहरण बताते हुए बधाई दी तथा बच्चे की स्वस्थ्य और दीर्घ आयु की कामना की I