झांसी। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय झांसी के वाणिज्य विभाग में कार्यरत कुछ रेल कर्मचारियों के वेतन से संबंधित स्टाफ की लापरवाही न कथित तकनीकी त्रुटि के कारण मार्च महीने में प्राप्त वेतन से आय कर की दोगुनी कटौती हो गई थी, किंतु मामला संज्ञान में आने पर कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग गए।

आननफानन में काटी गई इस राशि को वापस किए जाने हेतु वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता व वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमृतांशु मौर्या एवं उनकी टीम (कामिक एवं लेखा विभाग) द्वारा कार्रवाई की गई। मंडल कार्मिक विभाग द्वारा महाप्रबंधक (क्रिस) नई दिल्ली से लगातार पत्राचार किया गया तथा व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके उनसे तकनीकी त्रुटि का सुधार कराया गया तथा आयकर फार्म-16 को अद्यतन किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई। इससे उन सभी कर्मचारियों, जिनके वेतन से आयकर की अनावश्यक कटौती हो गई थी, को वापस करने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई तथा मार्च-2022 में ही कटौती की उक्त राशि वापस कर दी गई।

काटी गई राशि का भुगतान करते हुए त्वरित रूप से प्रकरण का निस्तारण किया गया। प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से कर्मचारियों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया है।