झांसी। प्रमुख रूप से पासिंग थ्रू रेलवे होने के कारण , उत्तर मध्य रेलवे पर ट्रेनों की गतिशीलता देश के समग्र रेल परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एक रिकॉर्ड प्रदर्शन के अंतर्गत, झांसी मण्डल द्वारा 27 मार्च 22 को मालगाड़ियों के 10770 वैगन का थ्रू – पुट में नया रिकॉर्ड स्थापित किया हैं, पिछला श्रेष्ठ प्रदर्शन 7 दिसंबर 21 को 10623 वैगन का था। इसी प्रकार 27 मार्च 22 को झाँसी मण्डल ने इस वित्तीय वर्ष अब तक का सर्वश्रेष्ठ 212 मालगाड़ियों का इंटरचेंज किया, जो जबकि पिछला श्रेष्ठ प्रदर्शन 7 दिसंबर 21 को 211 ट्रेनों का था। इस रिकॉर्ड प्रदर्शन के अंतर्गत झाँसी मंडल से कुल 116 मालगाड़ियों को विभिन्न मंडलों को धौलपुर, बीना आदि इंटरचेंज पोइंटों पर सौंपा जबकि इससे पूर्व 107 मालगाड़ियों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ था। मंडल से सर्वाधिक 46 गाड़ियां धौलपुर की ओर गयी, पिछला सर्वश्रेष्ठ 42 मालगाड़ियों का था।

मंडल द्वारा यह उपलब्धि वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के अथक प्रयासों से हासिल की गयी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने इस उपलब्धि के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी और उत्तर मध्य रेलवे में ट्रेनों की गतिशीलता को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत मालगाड़ियों की औसत गति की बारीकी से निगरानी और बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।