झांसी। ITF रेलवे ग्लोबल एक्शन सप्ताह आयोजन के कार्यक्रम के तहत एआईआरएफ के आवाहन पर तथा Ncrmu के निर्देशन में दिए गए प्रोग्राम के अनुसार ncrmu झांसी शाखा 3 ने अपने कार्य क्षेत्र में नुक्कड़ सभाएं करके निजीकरण श्रम कानून में बदलाव तथा NPS को बंद करने और रेल कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में चर्चा की और कर्मचारियों को जागरूक करने का काम किया इस दौरान झांसी शाखा 3 के पदाधिकारी तथा सक्रिय कार्यकर्ता एवं युवा साथी उपस्थित रहे सभा का संचालन तथा संबोधन शाखा सचिव एसके द्विवेदी ने किया तथा विभिन्न स्टेशनों पर जाकर शाखा अध्यक्ष कामरेड रामप्रकाश द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के स्टेशनों पर नुक्कड़ सभा का संबोधन तथा कर्मचारियों को जागरूक करने का काम किया।