झांसी। रेलवे ग्लोबल एक्शन वीक के तहत आई टी एफ/ए आई आर एफ/ एन सी आर एम यू के दिए गए प्रोग्राम के अनुसार आज एन सी आर एम यू की ई एम एस 2 स्टोर ब्रांच झांसी ने जनरल स्टोर डिपो, डब्लयू ए ओ अकाउंट आफिस झांसी में नुक्कड़ सभाएं करके रेल के निजीकरण निगमीकरण, श्रम कानूनों में बदलाव, एन पी एस और रेल कर्मचारियों की समस्यायों के बारे में चर्चा की और कर्मचारियों को जागरूक करने का काम किया गया जिसमें आर पी सिसौदिया शाखा अध्यक्ष शशी कपूर, मनोज अग्रवाल, ए पी किलेदार, पी के भटनागर, बाजपेई जी, चिस्ती, याकूब, आर पी शर्मा, मो. हलीम, हेमंत कुमार, संजय तिवारी, नाहर सिंह, आर एस चौहान, हरिश्चंद्र, भगवत नारायण, मो. याकूब, दिलीप राठौर, जितेंद्र, अनुपम दुबे, राकेश रंजन, गोपाल, सरोज, ठाकुर, संजय, हिम्मत, ज्ञान राठौर, राजकुमार, प्रशांत, श्री मती लता, राम नरेश, वाल्टर, गुप्ता जी, ऊषा, गायत्री सेंगर सहित बहुत सारे साथी उपस्थित रहे। संचालन शाखा सचिव जगत पाल सिंह यादव ने किया।