– वन विभाग की टीम ने राजकीय सम्मान से दफन किया शव

झांसी। राजधानी एक्सप्रेस के इंजन से राष्ट्रीय पक्षी मोर के टकराने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों द्वारा मोर का पोस्टमार्टम कराने के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
हजरत निजामुद्दीन से चलकर मुंबई की ओर जाने वाला राजधानी एक्सप्रेस के इंजन से रास्ते में कहीं मोर टकरा गया और उसका शव इंजन के कैटल गार्ड में चिपक कर अटक गया। जब राजधानी एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन (झांसी) पहुंची तब इंजन के कांच आदि की सफाई करने वाले स्टाफ व रेल कर्मचारियों ने मोर के शव को इंजन के कैटल गार्ड में फंसा हुआ देखा। कर्मचारियों ने कैटल गार्ड से मोर के शव को निकाला तब गाड़ी अपने गंतव्य पर रवाना हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर के शव को कब्जे में ले लिया। मोर के शव का पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव को कमिश्नरी कार्यालय के पीछे स्थित वन विभाग की पौधशाला में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया। इस मौके पर वन विभाग के कर्मचारी वन दरोगा प्रद्युम्न भदौरिया, वन रक्षक मनोज श्रीवास, पुष्पेंद्र, पूजा मौजूद रहे।