झांसी। शराब के शौकीनों को यह खबर झटका देने वाली है। एक अप्रैल से बोतल और पौव्वे खरीदने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। इसको लेकर वेबसाइट पर रेट भी अपलोड कर दिए गए हैं। शराब के रेट बढ़ने से लोगों को झटका लगना स्वाभाविक है।
शराब के जाम छलकाने वालों को शुक्रवार से ज्यादा खर्च करने होंगे। नई आबकारी नीति में पहली अप्रैल से सस्ती शराब के दाम बढ़ जायेंगे। टेट्रा पैक वाली शराब 10 रुपये प्रति पैक महंगी होने जा रही है। वहीं, 150 रुपये से कम वाले पव्वे की शीशी भी 10 रुपये तक महंगी हो जाएगी।
इसी ब्रांड में अद्धी की बोतल 20 रुपये और 750 एमएल वाली बोतल 40 रुपये तक महंगी हो जाएगी। हालांकि रेगुलर ब्रांड या ऐसी अंग्रेजी शराब जिनके पव्वे की कीमत 150 रुपये या इससे अधिक है, उनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। सिस्टम पर नए रेट अपलोड किए गए हैं।