दो गिरफ्तार, एक फरार, 92 हजार से अधिक पोस्ता के पौधे बरामद 

झांसी। झांसी में रक्सा थाना पुलिस ने अमर पुर ग्राम में अफीम की लहलहाती फसल को बरामद कर लिया। पुलिस ने छापेमारी करते हुए 92743 से अधिक संख्या में पोस्ता के पौधे बरामद कर लिए। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए की बताई जा रही। पुलिस टीम ने मौके से दो अभियुक्त भी गिरफ्तार कर लिए।

एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में रक्सा थाना पुलिस ने ग्राम अमरपुर में छापेमारी करते हुए जुगल किशोर, धर्मेंद्र कुशवाह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से फसल काटने में प्रयुक्त दो हंसिए व खेत से 92743 पौधे अफीम की खेती के बरामद कर लिए। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी मौके से भाग निकला जिसका नाम रामकिशोर प्रजापति बताया गया।

बताया जा रहा है की पकड़े गए आरोपी अमर पुर में अफीम की खेती कर इसे बड़े दामों में दूसरे जिले में बेचने के लिए कर रहे थे। पकड़े गए माल की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए की बताई जा रही है।