आरपीएफ पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन ने किया मॉक ड्रिल 

झांसी। झांसी – कानपुर रेल लाइन पर ग्वालियर रोड रेलवे क्रासिंग गेट नंबर 117 पर ट्रैक्टर ट्राली के इंजन से टकराने की सूचना पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर आननफानन में वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पोस्ट से आरपीएफ की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई। सुरक्षा, राहत उपकरणों के साथ बड़ी संख्या में आरपीएफ स्टाफ को देख कर क्रासिंग पर तैनात स्टाफ व आवागमन करने वाले लोग किसी अनहोनी की आशंकाओं से सकते में आ गए। जब उन्हें पता चला कि यह माक ड्रिल है तो सभी ने राहत की सांस ली।

31 मार्च को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रविंद्र वर्मा उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार झांसी मंडल के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार कौशिक के नेतृत्व में पोस्ट वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन की आपदा प्रबंधन टीम द्वारा मॉकड्रिल किया गया। टीम के सभी सदस्यों को मोबाइल फोन के माध्यम से कथित दुर्घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने के 15 मिनट में आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य बताए गए स्थान वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन तथा मुस्तरा स्टेशन के मध्य गेट नंबर 117 पर एकत्रित होकर बल सदस्यों के द्वारा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया।      इस दौरान टीम के पास मौजूद उपकरण फर्स्ट एड बॉक्स (प्राथमिक चिकित्सा), ल्यूमिनस जैकेट, रस्सी, फ्लोरेंस टेप, स्ट्रेचर आदि के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अभ्यास करते हुए जानकारी दी गई। उपस्थित बल सदस्यों को आपदा प्रबंधन के संबंध में आवश्यक निर्देशों से अवगत कराया गया।