झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर स्थित इनोवेशन सेंटर द्वारा यूजीसी स्ट्राइड प्रोग्राम के अंतर्गत फाइटोकेमिकल कंपाउंड एक्सट्रैक्शन एंड देयर क्रोमेटोग्राफिक एनालिसिस थ्रो एचपीएलसी & जीसीएमएस विषयक सात दिवसीय वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया I इस वर्कशॉप में विश्वविद्यालय परिसर से यूजी एवं पीजी स्तर के 50 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं I

सात दिवसीय कार्यशाला में समस्त प्रतिभागियों को सॉक्लेट एक्सट्रैक्शन, क्रोमेटोग्राफी, एचपीएलसी, जीसी एमएस, एफटीआईआर जैसे अत्याधुनिक मशीनों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, साथ ही कार्यशाला के दौरान इन मशीनों की उच्च स्तर की शोध में उपयोगिता के बारे में भी अवगत कराया जाएगा I आज कार्यक्रम की शुरुआत में इनोवेशन सेंटर में उपलब्ध समस्त मशीनों के बारे में एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से डॉक्टर लव कुश द्विवेदी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को अवगत कराया गया, उसके बाद प्रतिभागियों को लैब का विजिट भी कराया गया I इस दौरान स्ट्राइड प्रोग्राम के संयोजक प्रोफेसर एमएम सिंह द्वारा आधुनिक शोध में मशीनों की उपयोगिता के बारे में प्रकाश डाला गया तथा यह बताया गया की सेंटर में उपलब्ध एक भी मशीन को चला सकने का हुनर आगे चलकर विद्यार्थियों को जॉब प्रोवाइड करने में मदद करेंगे अतः विद्यार्थी इस वर्कशॉप में अधिक से अधिक मशीनों को चलाना सीख कर आगे उच्च शोध के लिए अपनी योग्यता साबित करें I कार्यक्रम के दौरान श्री रोहित पियर डन श्री पंकज कुशवाहा सुश्री दीक्षा पांडे कल्पना वर्मा धीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे I