झांसी। जय महाकाली उत्सव समिति के तत्वाधान में चैत्र नवरात्रि की नवमी पर महानगर में मां महाकाली की पवित्र ज्योति दर्शन यात्रा जय मां काली, जय मां काली के जयकारों के साथ निकाली गई। हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र ज्योति के दर्शन किए और मां काली का आशीर्वाद लिया। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया।
मेवातीपुरा खटीकयाना में मां महाकाली के दरबार में मां महाकाली की पूजा अर्चना की गई। खटीक समाज द्वारा मां को पोशाक एवं प्रसाद अर्पण किया गया। इसके उपरांत नगर विधायक रवि शर्मा एवं समाजसेवी पीयूष रावत ने पवित्र ज्योति लेकर यात्रा प्रारंभ की। जय मां काली के जयकारों के साथ ज्योति दर्शन यात्रा गंदीगर का टपरा, कोतवाली, सिंधी चौराहा मानिक चौक बड़ा बाजार से होकर लक्ष्मी तालाब स्थित मां महाकाली विद्यापीठ में पहुंची। यात्रा अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र ज्योति के दर्शन किए और मां महाकाली का आशीर्वाद प्राप्त किया। महाकाली विद्या पीठ में पूजा अर्चना कर पवित्र ज्योति स्थापित की गई। पुजारी अजय त्रिवेदी, अरुण त्रिवेदी एवं महाकाली भक्त मंडल के द्वारा छप्पन भोग माता को अर्पण किया गया। मंदिर में फूल बंगला सजाया गया इसके उपरांत विशाल भंडारा हुआ। इस अवसर पर महापौर रामतीर्थ सिंघल, सदर विधायक रवि शर्मा, झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू, प्रांतीय महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक पीयूष रावत, भाजपा वरिष्ठ नेता जगदीश साहू, प्रभु दयाल साहू, मुकेश सिंघल, पार्षद प्रदीप नगरिया, पप्पू यादव, अनिल सोनी, मुकेश सोनी, अविनाश यादव, सुरेश मनकानी, संदीप साहनी, बंटी खटीक, राजेंद्र साहू रोहित गोठनकर, विनय सोनकर, सोहन भिलवारे, संजय खटीक, राकेश रत्नाकर आदि मौजूद रहे। आभार संजय छत्रसाल ने व्यक्त किया।