झांसी। झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कालोनी चौराहा के निकट हीरो होंडा एजेंसी के पास 12 अप्रैल को बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा दपंती से दस लाख रुपयों के गहने और पचास हजार की नकदी लूट प्रकरण की रिपोर्ट आखिरकार दर्ज कर ही ली गई।
सीपरी बाजार के गोविंदपुरी निवासी सैय्यद अजीज ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पत्नी के साथ नगर निगम कंपाउंड स्थित अपने घर से गोविंदपुरी स्थित घर जा रहे थे। उनके पास बैग में सोने के गहने समेत करीब पचास हजार रुपये नकद थे। जैसे ही वह लोग हीरो होंडा एजेंसी के पास पहुंचे, पीछे से बाइक पर सवार दो युवकों ने तमंचा दिखाकर उनको रोक लिया। पीछे बैठे बदमाश ने पत्नी ज़नत परवीन के हाथ से गहनों वाला बैग झपट लिया और फौजी चौराहा की ओर भाग निकले। पुलिस ने धारा 392 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।