– फ्रेंच दूतावास के प्रतिनिधि ने होटल प्रबंधन संस्थान एवं जनसंचार पत्रकारिता विभाग का किया भ्रमण
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन एवं उच्च नैक रेटिंग के लिए लगातार सक्रिय हैं। इसी क्रम में आज फ्रेंच दूतावास के सांस्कृतिक व शैक्षणिक संस्थान अलायंस फ्रांसे, लखनऊ के निदेशक विंसेंट मिनी ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति से भेंट कर संयुक्त रुप से फ्रेंच भाषा के पाठ्यक्रम चलाने पर विचार विमर्श किया।
दोनों संस्थानों के मध्य समन्वयक प्रोफेसर दिवेश निगम ने बताया कि शीघ्र ही बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में फ्रेंच भाषा का पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। विंसेट मिनी ने इसके बाद होटल एवं प्रबंधन संस्थान के छात्रों से वार्ता की एवं होटल इंडस्ट्री में फ्रेंच भाषा के महत्व को बताया। इसके साथ ही उन्होंने जनसंचार पत्रकारिता विभाग का भ्रमण कर बी यू संवाद कार्यक्रम में डॉ कौशल त्रिपाठी के साथ चर्चा में भारतीय छात्रों के लिए फ्रेंच भाषा की आवश्यकता एवं उससे रोजगार के साधन पर अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर पूर्व कुलपति ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रो. एनसी गौतम, प्रो. एसपी सिंह, प्रो. सुनील कबिया, प्रो. पूनम पुरी, डॉ महेश सिंह, डॉ प्रणव भार्गव, अभिषेक जोशी, अंकुर चाचरा, पत्रकारिता विभाग समन्वयक जय सिंह, उमेश शुक्ला राघवेन्द्र दीक्षित, अभिषेक कुमार, गोविंद सिंह उपस्थित रहे।