झांसी। आवास विकास कालोनी निवासी कमलापत जो कि विगत कई वर्षों से झांसी के नेता के यहां कार्यरत था, किंतु परिस्थितियां ऐसी बदलीं कि नेता के यहां से नौकरी छूट गई और कमलापत के दुर्दिन शुरू हो गये। हालत यह हो गई कि आज मुश्किलों में अपना जीवन यापन कर रहे है। कमलापत व उनकी पत्नी के बीमार होने पर दवाई खरीदने को लिए रुपए भी नहीं बचे। परेशान होकर कमलापत वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी के पास पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई।

वरिष्ठ समाजसेवी, संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी ने कमलापत की मजबूरी को समझ कर बिना समय गंवाए निस्वार्थ भाव से आगे बढ़कर उनकी आर्थिक मदद की। श्री सरावगी ने  आश्वासन दिया कि वह अपने क्षेत्र की जरूरतमंद आवाम के लिए हर समय खड़े हुए हैं। उनका सपना है कि रोटी, कपड़ा और मकान की समस्याओं से कोई भी व्यक्ति घिरा हो तो उसकी हर संभव मदद करने के लिए कभी पीछे नहीं हटेंगे। आर्थिक सहायता पाकर अभिभूत कमलापत ने संदीप सरावगी की दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के सुशांत गेडा, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, राजू सेन, संदीप नामदेव आदि मौजूद रहे।