Jhansi। माह अप्रैल में रेल मंत्री के खजुराहो क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान जनप्रतिनिधियों तथा व्यापारियों द्वारा खजुराहो स्टेशन पर माल लदान हेतु रैक पॉइंट तैयार करने की मांग रखी गयी थी | उक्त मांग पर रेलमंत्री के निर्दशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए 18 मई को खजुराहो स्टेशन पर हाफ रैक हैंडलिंग हेतु 350 मीटर का रैक पॉइंट लदान / उतरान हेतु खोल दिया गया है |

उक्त रैक पॉइंट से अन्य स्टेशन को लदान/उतरान हेतु POL, कन्टेनर, कोक, कोल एवं क्रेन कन्साइनमेंट को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की वस्तुओं के लदान / उतरान की अनुमति होगी | उक्त रैक पॉइंट के प्रारंभ होने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी, व्यापारियों को माल मंगाने व अन्य स्थानों पर सप्लाई करने में सुगमता होगी |