झांसी। झांसी के थाना सदर बाजार क्षेत्र अन्तर्गत सैन्य क्षेत्र में स्थित रानी लक्ष्मी बाई पब्लिक स्कूल में कुछ दिनों पूर्व हुए विवाद में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पीड़िता साक्षी राय के मामले में पुलिस द्वारा एक ही दिन में क्लोजर रिपोर्ट लगाए जाने को उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने संज्ञान में लिया है।

इस मामले में पीड़िता साक्षी राय द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में प्रस्तुत याचिका पर सुनवाई करते हुए पीड़िता एवं अन्य संबंधित की गिरफ्तारी पर आगामी सुनवाई तिथि तक रोक लगाई गई है।

उच्च न्यायालय प्रयागराज की डबल बेंच ने 16 मई के अपने आदेश में कु. साक्षी राय व अन्य 4 की गिरफ्तारी पर आगामी सुनवाई की तिथि तक रोक लगा दी है।
इसके साथ ही स्टेट यूपी व अन्य को चार सप्ताह में काउंटर एफीडेविट दाखिल करने का आदेश दिए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी को इस आशय का व्यक्तिगत शपथ पत्र दाखिल करने के आदेश दिए हैं कि 25 मार्च को साक्षी राय की ओर से दर्ज मुकदमे में एक ही दिन में किस आधार पर “क्लोजर रिपोर्ट/एफ आर” लगाई गई?