झांसी। पिछले 20 वर्षों से लगातार झांसी रानी के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली बलिदान ज्योति यात्रा इस वर्ष भी राष्ट्रभक्त संगठन के तत्वाधान में केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया के नेतृत्व में शुक्रवार को आयोजित होगी।

यात्रा की जानकारी देते हुए राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने बताया कि झांसी रानी के बलिदान दिवस के अवसर पर पिछले 20 वर्षों से लगातार बलिदान ज्योति यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी झांसी किले के मुख्य द्वार से बलिदान ज्योति यात्रा ग्वालियर के लिए रवाना होगी। अंचल ने बताया कि 17 जून को शाम 4 बजे नगर के संभ्रांत नागरिक गण वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बलिदान ज्योति यात्रा को ग्वालियर के लिए रवाना करेंगे। यह यात्रा झांसी नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर स्वागत पश्चात ग्वालियर के लिए रवाना होगी। यहां तीन दिवसीय मेले में यह यात्रा परिवर्तित हो जाएगी।