झांसी। उमरे के झांसी मंडल का दो दिवसीय सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण 15 और 16 नवंबर को सेफ्टी ऑडिट मेट्रो कोलकत्ता टीम द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से रेलवे स्टेशन उरई में किया गया । मेट्रो रेल कोलकत्ता द्वारा ऑडिट टीम में निरीक्षण अधिकारी पीसीएसओ, पीसीएमई, डिप्टी सीओएम, डिप्टी सीएसटीई डीईएन कलकत्ता उपस्थित रहे।

टीम ने 15 नवंबर को झांसी मुस्तरा खंड के मध्य गेट क्रमांक 119 ए इंटरलॉक, कर्व नं. 2 किलोमीटर 1132 / 950 1133 / 975, मोंठ स्टेशन एवं यार्ड, गडर ब्रिज किलोमीटर 1202 / 2 एरच रोड -पिरोना खंड, गेट नं. 173 / ई इंजीनियरिंग, एट-भुआ खंड के मध्य एवं उरई स्टेशन तथा यार्ड का सघन निरीक्षण किया।

16 नवंबर को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी में एआरटी / एआरएमवी, रनिंग रूम, लॉबी एवं डीजल शेड, आरआरआई का निरीक्षण किया एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष, अपर मंडल रेल प्रबंधक /इंफ्रा श्री विवेक मिश्र सहित  मंडल के सभी उच्च अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।