झांसी। प्रदेश सरकार के निर्देश पर दबंगई व अपराध करके अर्जित की गई अवैध संपत्तियों और माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झांसी प्रशासन ने गैंगस्टर के एक और आरोपी की 88 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी गई है जबकि अन्य पर कार्रवाई की तैयारी है।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे गुरुवार को थाना नवाबाद पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के बंगला घाट तथा ग्राम मैरी ने रहने वाले गैंगस्टर राजू यादव मैरी की दबंगई व अपराध से अर्जित की गई 88 करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति को कुर्क कर दिया है। वही सूत्रों से जानकारी मिली है की गैंगस्टर के अन्य आरोपी भी रडार पर है और शीघ्र ही कुर्की आदि की कार्यवाही जल्दी होगी।