झांसी। कानपुर-झांसी हाईवे पर पूंछ थाना क्षेत्र में ढेरी गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकप गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटनाक्रम में डेढ़ दर्जन सवारियां घायल हो गई। सभी घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सभी एक ही परिवार के सदस्य है और यह लोग चिरगांव स्थित कुचवड़िया मंदिर जा रहे थे।

बुधवार को जिला जालौन के एट थाना क्षेत्र निवासी एक ही परिवार के 16 सदस्य चिरगांव स्थित कुचवाड़िया मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। जैसे ही करीब साढ़े दस बजे पिकप गाड़ी पूछ थाना क्षेत्र के ढेरी गांव के पास पहुंची तभी संतुलन बिगड़ जाने गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पटल गई। जिससे गाड़ी में सवार परिवार के सभी सदस्य और बच्चों को गंभीर चोट पहुंचाने से चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस ने सभी घायलों को दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी से निकाल कर तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।