झांसी। शातिर बदमाशों आरपीएफ को चुनौती देकर शुक्रवार/शनिवार रात रेलवे यार्ड से ई-केबिन के समीप 60 मीटर लम्बा ओएचई तार काट कर चोरी कर ले गए। घटना के कारण बीना-दिल्ली डाउन मेन लाइन रेल खण्ड करीब डेढ़ घण्टे तक प्रभावित रहा। इस कारण बीना-दिल्ली रूट की 10 मालगाड़ी सहित करीब 7 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियां लेट हो गई।

इस घटना की सूचना मिलने पर रात में ही डीआरएम आशुतोष सहित मण्डल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार व ओएचई अफसर आदि मौके पर पहुंचे। ओएचई की मरम्मत के बाद करीब 2.30 बजे ट्रेंनों का संचालन सुचारू कराया गया।

शुक्रवार रात पौने एक बजे झांसी सेक्शन में रेलवे यार्ड में सीपरी कच्चे पुल के समीप ई-केबिन के पास से 60 मीटर कटनरी व कांटेक्ट वायर चोरी कर लिया गया और पता नहीं चल पाया। उक्त ओएचई तार गायब होने से बीना-दिल्ली डाउन मैन रेलवे रूट प्रभावित हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर सनसनी फ़ैल गई। मौके पर डीआरएम आशुतोष के अलावा आरपीएफ कमाण्डेंट आलोक कुमार, टीआईडी अफसर सहित अन्य स्टॉफ पहुंच गया। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद प्रभावित रेल रूट को देखते हुये ओएचई की मरम्मत शुरू कराई। करीब रात ढाई बजे ओएचई मरम्मत के बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू कराया। इधर आरपीएफ को छानबीन के बाद कटनरी वायर बरामद हो गया। आरपीएफ ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में छापामारी तेज कर दी है।