जिले में तालाबों पर कब्जे, कब्जेधारियों में लिप्त लेखपालों व सफेदपोश फर कठोर कार्रवाई की मांग

झांसी। फतेहपुर गांव निवासी गरीब किसान रघुवीर पाल द्वारा लेखपाल हेमंत राजपूत एवं कानूनगो सत्यनारायण तिवारी की रिश्वत की मांग से तंग आकर सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने से जनाक्रोश है। राष्ट्र भक्त संगठन ने केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अरजरिया के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर किसान को खुदकुशी हेतु मजबूर करने वाले भ्रष्टाचारी लेखपाल, कानून गौ को जेल भेजने व जिले में तालाबों पर कब्जे, कब्जेधारियों में लिप्त लेखपालों व सफेदपोश फर कठोर कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने बताया कि गरीब किसान रघुवीर पाल इन दोनों राजस्व कर्मियों के अपमानित करने वाले व्यवहार व 11 साल से लगातार न्याय के लिए चक्कर काटने के कारण 11000 / – रूपये की रिश्वत न होने के कारण हदबन्दी के आदेश के बाबजूद अपने खेत की नपाई नहीं करवा सका और आत्महत्या कर व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर हालत में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति पर चल रहे हैं किसान द्वारा फांसी लगाकर झॉसी के अधिकारियों नेताओं व आम जनमानस का अपमान है। इन भ्रष्ट लेखपाल, कानूनगों के खिलाफ जिन्हें आपके द्वारा निलम्बित कर जांच के आदेश दिये गये है को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए।

केन्द्रीय अध्यक्ष ने बताया कि अमृत योजना के तहत नये तालाब खुदवाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं मैरी गांव के लेखपाल की मिलीभगत से मैरी में स्थित तालाब को पूर दिया गया है एवं उस पर सड़क डालकर प्लाटिंग का कार्य बददस्तूर शुरू कर दिया गया है। सूत्रों द्वारा बताया गया और भी ऐसे तालाब झाँसी जिले में है। इसका संज्ञान लेकर इन तालाबों को कब्जा मुक्त कराकर कब्जाधारियों एवं जिनकी मिलीभगत से कब्जा हुआ है उनके खिलाफ भू – माफिया एक्ट की कार्यवाही करते हुये जेल भेजना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने बताया कि झाँसी महानगर के घनी आबादी वाले क्षेत्र पेयजल की समस्या से लगातार जूझ रहे हैं। रक्सा , बड़ागांव गेट बाहर , बड़ाबाजार , मण्डी रोड, बैकर्स कॉलोनी, आवास विकास , सिविल लाईन्स सहित अनेकों जगह पानी नहीं पहुंच रहा है व लोग पेयजल के लिए परेशान है । उन्होंने जी ० एम ० जलसंस्थान व संबंधित अधिकारियों से पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की । ज्ञापन देते समय राष्ट्रभक्त संगठन के अर्पित शर्मा, साहिल मिश्रा ,मनीष सविता, प्रियांशु रायकवार ,राहुल निबोरिया ,नरेंद्र कुशवाहा ,प्रद्युम्न, राहुल भगत जी, हेमंत ,संजय सोनी, हर्षवर्धन, राहुल चौधरी ,भूपेंद्र ,अरविंद चौधरी, पिस्टन गौतम,संस्कार रावत,शुभ रावत , अमन झा ,निहाल,अतुल रायकवार ,दीपक रायकवार,निशु ,अनुज आदि राष्टभक्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे