वर्कशॉप कर्मियों की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण मांगा

Jhansi । प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता उत्तर मध्य रेल प्रयागराज के झांसी आगमन पर एनसीआरईएस प्रतिनिधि मंडल ने वैगन रिपेयर वर्कशॉप झांसी में व्याप्त अति संवेदनशील समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंप कर चर्चा की।
संवेदनशील समस्याएं:-
(१). वर्कशॉप की समस्याओं को लेकर 1 व 2 जून को उत्पन्न हुए विवाद को लेकर हेड क्वार्टर से आए अतिथि गण पीसीपीओ तथा सीडब्ल्यूई द्वारा एनसीआरएस को दिए गए आश्वासन ” कारखाना अच्छी तरह चलने पर किसी भी कर्मचारी पर कोई भी व्यवहार विभागीय कार्यवाही नहीं की जाएगी” पूरा किया जाए! जिससे मुख्यालय से आए अधिकारी गणों पर कर्मचारियों का विश्वास बना रहे!

(२). उपरोक्त विवाद की दी गई दूसरी सजा में कर्मचारियों का 2 दिन का वेतन वापस किया जाए क्योंकि कर्मचारियों ने अत्यधिक मेहनत से कार्य किया तथा पूरे महीने के 700 वैगन से अधिक 703 वैगन outturn दिया जिसका आपके द्वारा कर्मचारियों को बधाई संदेश पत्र भेजा गया!
(३). यांत्रिक विभाग में ग्रुप सी से ग्रुप बी “AME/AWM” की विभागीय परीक्षा शीघ्र करवाई जाएं!

एन सी आर ई एस ने अनुरोध किया कि कर्मचारियों की मानसिक स्थिति को देखते हुए दी गई chargesheet को वापस लिया जाए जिससे सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे तथा कर्मचारी भयमुक्त वातावरण में कार्य करें तथा दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राम कुमार सिंह, मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल, मंडल संगठन मंत्री विवेक चड्डा, कारखाना NCRES के कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत दुबे, सचिव इंद्र विजय सिंह, शाखा नंबर दो के सचिव कामता प्रसाद साहू एवं शाखा नंबर 3 के सचिव संजीव नायक उपस्थित रहे!