मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश?

लखनऊ/झांसी । मॉनसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि देश किस हिस्से में कब और कहां कितनी बारिश होगी। इस बाबत मौसम विभाग ने फेसबुक पोस्ट कर पूरी जानकारी दी है कि मॉनसून किसी तारीख को किस जगह आने वाला है।

मौसम विभाग के मुताबिक 15 जुलाई को उत्तराखंड और 17 और 18 तारीख को उत्तर प्रदेश में मुसलाधार बारिश होगी। यानी अगले दो से तीन दिनों में यूपी वालों के लिए बारिश का सूखा खत्म होगा।

मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण और गोवा में 15 जुलाई को बारिश की संभावना है। इसके अलावा गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना, सौराष्ट्र और कच्छ में 17 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है।

18 जुलाई से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चलेगी और गरज के साथ छीटे पड़ंगे। मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश में बारिश होगी!