झांसी। 26 जुलाई को सुबह दस बजे अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झांसी इकाई के तत्वाधान में तेईसवां कारगिल विजय दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस क्रम में कारगिल शहीद स्मारक, राम मंदिर/साई मंदिर कॉम्प्लेक्स, सीपरी बाजार, झांसी में कारगिल युद्ध में शहीद हुए रणबांकुरों को स्थानीय पार्षद और भूतपूर्व सैनिकों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

वक्ताओं द्वारा कारगिल युद्ध के बारे में अपने अनुभवों को शेयर किया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद कन्हैया कपूर , साई मंदिर के पुजारी, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के समस्त पदाधिकारी वेटरन एस एस प्रसाद, राम कुमार, मदन शुक्रे, आशुतोष खरे, सुरेंद्र सिंह, रंजीत यादव, अतुल त्रिपाठी, कृष्ण मोहन पांडे, भरत गुर्जर, छोटे राजा, अब्बास अली, हरी राम, हरी ओम, मदन गोपाल, राम विलास तोमर, रामा शंकर सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे। अंत में वेटरन श्रवण कुमार पांडे ने समारोह में आए हुए अथितियों एवं भूतपूर्व सैनिकों का आभार जताया एवं धन्यवाद दिया।