आरपीएफ पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन व डिटेक्टिव विंग झांसी की कार्रवाई 

झांसी। आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार के निर्देशन व निरीक्षक रे.सु.ब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन व निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झांसी के नेतृत्व में शुक्रवार को उप निरीक्षक हरिओम सिंह सिकरवार ने हमराह स्टाफ के साथ दौरान गश्त झांसी व करारी रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी नंबर 1128/29-31 पर F-केबिन के पास से दो व्यक्तियों को रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की चार नग फिश प्लेटों को चोरी कर ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

पूछताछ पर बताया कि उन्होंने उक्त प्लेटों को F-केविन के पास रखें रेलवे के लोहे के मटेरियल में से ही चुराया है l बाद रेल संपत्ति को ज़ब्त कर कब्जे RPF लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा मौके की अन्य कार्यवाही के उपरांत रेल सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 03 आरपी (यूपी) एक्ट पंजीकृत कर जांच में लिया गया मामले की जांच उपनिरीक्षक हरिओम सिंह सिकरवार द्वारा की जा रही है l

पकड़े गए आरोपियों के नाम राहुल बाल्मीकि उर्फ अभय पुत्र दीपक वाल्मीकि निवासी टूरिया स्कूल के पीछे मेडिकल के पीछे थाना नवाबाद व योगेश अहिरवार उर्फ बावले पुत्र श्री देवेंद्र अहिरवार निवासी मस्जिद वाली गली में भट्टा गांव थाना सदर बाजार जिला झांसी उत्तर प्रदेश बताया।

पकड़ने वाली टीम में रेसुब वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पोस्ट के SI हरिओम सिंह सिकरवार, SI जितेंद्र सिंह यादव, HC बजरंगी लाल, CT सुरेंद्र सिंह बिष्ट व साहिल। डिटेक्टिव विंग झांसी के ASI जयप्रकाश यादव व CT अरुण सिंह राठोर शामिल रहे।